बारां। महंगाई राहत शिविर में अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है। दरअसल बारां जिला अस्पताल में लगाए गए स्थाई महंगाई राहत शिविर में ड्यूटी पर तैनात बिजली कर्मचारी शराब के नशे में नाचता दिखा। बताया जा रहा है कि बाबजी नगर बिजली ऑफिस में तैनात लाइनमैन रामअवतार की ड्यूटी इस शिविर में लगी थी। शिविर के भीतर रामअवतार शराब के नशे में पहुंचा, जहां उसने रजिस्ट्रेशन काउंटर के ऑपरेटर से जबरन शराब वाला फिल्मी गाना चलवाया, जिसके बाद वह उस गाने पर नाचता रहा।